बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल से 2 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैंसंवाददाता, पटना
मूल्यांकन कार्य को प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी 10 मई तक करनी है अपलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने डीएलएड (फेस टू फेस) परीक्षा 2025 के लिए राजकीय और निजी कोटि की डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी अपलोड करने को कहा है. पाठ्यक्रम के तहत प्रथम और द्वितीय वर्ष की शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य और अन्य गोपनीय कार्य के लिए डायरेक्टरी ऑनलाइन अपलोड की जानी है. संबंधित संस्थान के प्राचार्य 28 अप्रैल से 10 मई तक डायरेक्टरी ऑनलाइन जमा करेंगे. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध कराये गये प्रपत्र को डाउनलोड करेंगे और सभी जानकारी भरकर इसे ऑनलाइन जमा करेंगे. संस्थान को एनसीटीइ के मानक के अनुसार कार्यरत प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी जमा करनी है.बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में मृत व्याख्याता, सेवा निवृत्त व्याख्याता, स्थानांतरित व्याख्याता, और काली सूची में शामिल व्याख्याता या विषय से भिन्न व्याख्याता का नाम इस सूची में शामिल कर अपलोड नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो व्याख्याता 1 जुलाई 2025 से पूर्व सेवानिवृत्त हो जायेंगे वैसे व्याख्याताओं का नाम इस सूची में अपलोड नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि केवल मान्यता प्राप्त और संबद्धता प्राप्त संस्थानों के प्राचार्य द्वारा ही डायरेक्टरी अपलोड की जायेगी. जिन संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गयी है या वापस ले ली गयी है उनके द्वारा डायरेक्टरी अपलोड नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान