डीएलएड : ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 3 मई से 8 मई निर्धारित की गयी है.

By AJAY KUMAR | April 27, 2025 1:37 AM
an image

बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल से 2 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैंसंवाददाता, पटना

मूल्यांकन कार्य को प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी 10 मई तक करनी है अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने डीएलएड (फेस टू फेस) परीक्षा 2025 के लिए राजकीय और निजी कोटि की डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी अपलोड करने को कहा है. पाठ्यक्रम के तहत प्रथम और द्वितीय वर्ष की शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य और अन्य गोपनीय कार्य के लिए डायरेक्टरी ऑनलाइन अपलोड की जानी है. संबंधित संस्थान के प्राचार्य 28 अप्रैल से 10 मई तक डायरेक्टरी ऑनलाइन जमा करेंगे. बोर्ड ने कहा है कि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध कराये गये प्रपत्र को डाउनलोड करेंगे और सभी जानकारी भरकर इसे ऑनलाइन जमा करेंगे. संस्थान को एनसीटीइ के मानक के अनुसार कार्यरत प्राचार्य और व्याख्याताओं की डायरेक्टरी जमा करनी है.बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में मृत व्याख्याता, सेवा निवृत्त व्याख्याता, स्थानांतरित व्याख्याता, और काली सूची में शामिल व्याख्याता या विषय से भिन्न व्याख्याता का नाम इस सूची में शामिल कर अपलोड नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो व्याख्याता 1 जुलाई 2025 से पूर्व सेवानिवृत्त हो जायेंगे वैसे व्याख्याताओं का नाम इस सूची में अपलोड नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि केवल मान्यता प्राप्त और संबद्धता प्राप्त संस्थानों के प्राचार्य द्वारा ही डायरेक्टरी अपलोड की जायेगी. जिन संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गयी है या वापस ले ली गयी है उनके द्वारा डायरेक्टरी अपलोड नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version