जय भीम पदयात्रा में उमड़ा दलित समाज, पटना की सड़क पर उतरे मोदी के मंत्री मनसुख मांडविया
Jai Bhim Padyatra: खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में 21वीं सदी का सपना दिखाया था, लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए रास्ता स्पष्ट नहीं किया गया था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संकल्प भी लिया और साकार करने का रास्ता दिखाया.
By Ashish Jha | April 13, 2025 10:29 AM
Jai Bhim Padyatra: पटना. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर देश भर में बीजीपी की ओर से जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया. बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान से हाई कोर्ट तक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया गया. पदयात्रा में विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस यात्रा में दलित समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देश के सभी राज्यों की राजधानी में यह पदयात्रा की जा रही है.
अंबेदकर के विचारों को जन-जन पर पहुंचाने की जरुरत
पदयात्रा की अगुआई कर रहे मोदी सरकार में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर बाबासाहेब की जयंती पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं. इस आयोजन का मकसद है कि डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि देश बर में जहां-जहां बाबासाहेब की प्रतिमा स्थापित है, वहां माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और लोगों से उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश में वास्तिविक अर्थों में लोकतंत्र की स्थापना का संदेश दिया जा रहा है.
स्पष्ट नहीं था राजीव गांधी का रास्ता
खेल मंत्री मांडविया ने युवाओं को राजनीति में आकर देश के विकास के लिए बागडोर संभालने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में विकसित भारत के निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि एक दिशा है, एक मार्ग है, जिस पर आज का भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में 21वीं सदी का सपना दिखाया था, लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए रास्ता स्पष्ट नहीं किया गया था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संकल्प भी लिया और साकार करने का रास्ता दिखाया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.