दानापुर (पटना) के राजद विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर के कैंप जेल में बंद रखा गया है. रीतलाल यादव विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से जेल में ही अनशन पर थे, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. तमाम जांच के दौरान विधायक की सेहत को लेकर कई बातें सामने आयी है. डॉक्टर ने इसके बारे में बताया है.
रीतलाल यादव की बिगड़ी तबीयत
बताया गया कि लगातार भूखे-प्यासे रहने के कारण विधायक रीतलाल यादव का बीपी और शुगर का लेवल गड़बड़ाता गया. जब सिर में चक्कर आने और पेशाब लगभग नहीं के बराबर आने की शिकायत आयी तो विधायक को जेल प्रशासन ने इलाज के लिए JLNMCH अस्पताल में भर्ती कराया.
ALSO READ: बिहार में थानेदार ने साइड नहीं देने पर ऑटो चालक को दी रूह कंपाने वाली सजा, एसपी ने किया सस्पेंड
विधायक के सीने में कई सालों से फंसी है गोली
मंगलवार को विधायक का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराया गया. जांच रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है. उसके बाद विधायक को अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है. इधर जानकारी मिली कि राजद विधायक के सीने में एक गोली फंसी हुई है. उन्होंने खुद डॉक्टर को इसके बारे में बताया. चेस्ट में बुलेट फंसे होने की बात जब डॉक्टर को मालूम हुई तो एक्सरे करवाने का फैसला लिया गया. चिकित्सकों ने कहा कि विधासक के सीने में कई सालों से गोली फंसी है लेकिन उन्हें किसी तरह की परेशानी इससे नहीं है. विधायक ना तो शुगर और ना ही बीपी के मरीज हैं.
आग्रह के बाद विधायक ने खाना खाया, जल्द वापस भेजे जाएंगे जेल
डॉ. रवि आनंद ने बताया कि लगातार अनशन पर रहने के कारण विधायक को परेशानी आयी. उन्हें मैंने कहा है कि अनशन से आवाज उठती नहीं है बल्कि दब जाती है. इसलिए खाना जरूरी है. मोटिवेट करने और जेल प्रशासन के आग्रह के बाद विधायक ने खाना भी खाया है. जिससे उनकी स्थिति में सुधार है और अभी उनकी स्थिति सामान्य है. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष राजकमल चौधरी ने विधायक को एक दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज करने की संभावना जतायी है.