Darbhanga Airport: होली पर घर आना हुआ आसान, दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से

Darbhanga Airport: अभी दोनों शहरों के बीच इंडिगो की एक फ्लाइट का परिचालन हो रहा है. बहरहाल 10 मार्च से नई फ्लाइट का परिचालन शुरू होने से होली के मौके पर घर पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत होगी.

By Ashish Jha | March 6, 2025 5:45 AM
an image

Darbhanga Airport: पटना. उत्तर बिहार का इकलौता एयरपोर्ट दरभंगा से हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. दरभंगा और हैदराबाद के बीच 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है. अभी दोनों शहरों के बीच इंडिगो की एक फ्लाइट का परिचालन हो रहा है. बहरहाल 10 मार्च से नई फ्लाइट का परिचालन शुरू होने से होली के मौके पर घर पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत होगी.

स्पाइस जेट ने शुरू की बुकिंग

स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने नई उड़ान सेवा की घोषणा की है. इसमें टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. उड़ान भरने के पहले दिन 10 मार्च को हैदराबाद से दरभंगा के लिए 6,487 रुपये में बुकिंग हो रही है. वहीं दरभंगा से हैदराबाद के लिए 5,943 रुपये में टिकट बुक हो रहे हैं. ये फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरकर 2.55 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से 3.30 बजे उड़ान भरकर शाम 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

इसी माह मिलेगी कैट-आई सिस्टम की सुविधा

दरभंगा हवाई अड्डा पर कैट-आई (CAT-I) लाइटनिंग सिस्टम की सुविधा भी विकसित की जा रही है. इससे खराब मौसम और घने कोहरे के दौरान भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा. सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरे की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित होता है. इस साल भी कई बार दरभंगा से आने-जानेवाली फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा था. कैट-आई सिस्टम इस महीने ही चालू होने की संभावना है. इसके शुरू होनेके बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर बार-बार विमानों के रद्द होने का झंझट कम हो जाएगा.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version