यात्री सुविधा के साथ क्षेत्रीय विकास
बता दें कि, मुंबई और बेंगलुरू जाने वाले लोगों के लिए ये खबर राहत भरी है, क्योंकि अब उन्हें अपने सहर दरभंगा से ही महानगरों की यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. दूसरी ओर इससे न केवल यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. यह भी बता दें कि, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार भी लगातार सजग दिख रही है. अब तक कई बार अहम कदम उठाए गए हैं. याद दिला दें कि, पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के नाम एक लेटर भी लिखा गया था.
245 करोड़ की राशि स्वीकृत
इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों संग बड़ी बैठक भी की थी. इस बैठक में केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि पूर्णिया एयरपोर्ट को भी फंक्शनल बनाने पर चर्चा हुई. दूसरी तरफ यह भी बता दें कि, दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जरूरी 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दरभंगा जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दी है. यह राशि रनवे विस्तार के कार्य में उपयोग की जाएगी.
Also Read: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने सेट की रणनीति, तेजस्वी क्या चाहते हैं? पटना बैठक में ये हुआ तय…