Darbhanga Airport: इन 2 शहरों के लिए शुरू होने वाली है उड़ान सेवा, जल्द ही मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, दरभंगा एयरपोर्ट से 2 शहरों के लिए नई उड़ानों की शुरूआत होने वाली है. जिसके बाद मिथिलांचल और उत्तर बिहार के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.

By Preeti Dayal | May 5, 2025 8:14 AM
an image

Darbhanga Airport: बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ गई है कि, जल्द ही अब दरभंगा एयरपोर्ट से 2 नई उड़ान सेवाएं शुरू होने वाली है. बता दें कि, मुंबई और बेंगलुरू के लिए एक-एक नई उड़ान की शुरूआत होगी. इस खबर को जानने के बाद उत्तर बिहार और खास कर मिथिलांचल के लोगों के बीच खुशी की लहर फैल गई है.

यात्री सुविधा के साथ क्षेत्रीय विकास    

बता दें कि, मुंबई और बेंगलुरू जाने वाले लोगों के लिए ये खबर राहत भरी है, क्योंकि अब उन्हें अपने सहर दरभंगा से ही महानगरों की यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. दूसरी ओर इससे न केवल यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. यह भी बता दें कि, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार भी लगातार सजग दिख रही है. अब तक कई बार अहम कदम उठाए गए हैं. याद दिला दें कि, पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के नाम एक लेटर भी लिखा गया था. 

245 करोड़ की राशि स्वीकृत

इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों संग बड़ी बैठक भी की थी. इस बैठक में केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि पूर्णिया एयरपोर्ट को भी फंक्शनल बनाने पर चर्चा हुई. दूसरी तरफ यह भी बता दें कि, दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जरूरी 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दरभंगा जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दी है. यह राशि रनवे विस्तार के कार्य में उपयोग की जाएगी. 

Also Read: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने सेट की रणनीति, तेजस्वी क्या चाहते हैं? पटना बैठक में ये हुआ तय…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version