दरभंगा और समस्तीपुर में इन दो जगहों पर बनेगा Over Bridge, पढ़िए इससे क्या होगा लाभ…

दरभंगा और समस्तीपुर में पथ निर्माण विभाग के तहत कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर एसएच-75 पर मुहम्मदपुर-कमतौल रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाया जायेगा. इसके साथ ही समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर-पूसा पथ और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के आरओबी बनेगा.

By RajeshKumar Ojha | July 12, 2024 10:46 PM
an image

दरभंगा और समस्तीपुर जिले में आरओबी बनेगा. इसके लागत की मंजूरी शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गयी. पथ निर्माण विभाग के तहत कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर दरभंगा जिले के एसएच-75 पर मुहम्मदपुर-कमतौल रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाया जायेगा. इसमें राज्यांश राशि 36 करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये और कुल लागत 70 करोड़ पांच हजार रुपये है. इसकी प्रशासनिक मंजूरी दी गयी. इसके साथ ही समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर-पूसा पथ और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के आरओबी बनेगा. इसमें राज्यांश राशि 92 करोड़ नौ लाख 39 हजार रुपये सहित कुल 119 करोड़ 51 लाख 90 हजार रुपये अनुमानित खर्च की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी.

सोन, किऊल, फल्गू, मोरहर और चानन नदी का होगा पुनर्भरण अध्ययन

खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत पंचांग वर्ष 2024 में सोन, किऊल, फल्गू, मोरहर और चानन नदी का पुनर्भरण अध्ययन होगा. यह अध्ययन सेन्ट्रल माइन प्लांनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड से कराने के लिए राशि दो करोड़ पचास लाख पचास हजार नौ सौ अट्ठाइस रुपये की मंजूरी दी गयी है.

जंगली जानवरों द्वारा जानमाल की क्षति पर सहाय्य राशि की दर में होगी बढ़ोतरी

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार में जंगली जानवरों द्वारा जानमाल की क्षति किये जाने पर पीड़ितों को दी जाने वाली सहाय्य राशि के दर में बढ़ोतरी की मंजूरी दी गयी. इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के ही तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत भभुआ और मोहनियां शहरों के लिए सतही जल का उपयोग कर पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए एक सौ अंठानबे करोड़ अंठावन लाख रुपये खर्च की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version