बिहार के इस जिले को मिली नई रेल लाइन और एम्स स्टेशन की सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा

Bihar News: दरभंगा में बन रहे एम्स अस्पताल के पास अब यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दरभंगा एम्स के समीप नए एम्स स्टेशन के निर्माण की घोषणा करते हुए इसे क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया.

By Abhinandan Pandey | July 7, 2025 8:13 PM
an image

Bihar News: बिहार का समस्तीपुर रेलवे मंडल जल्द ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समस्तीपुर में कई नई परियोजनाओं की घोषणा की और मौजूदा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने समस्तीपुर रेलवे मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत योजना प्रस्तुत की.

समस्तीपुर से दरभंगा तक दोहरीकरण और नई रेल लाइन

रेल मंत्री ने बताया कि लहेरियासराय-सहरसा (110 किमी) और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर (67 किमी) के बीच नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी है. इसके साथ ही हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को तेज़ी से पूरा करने और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही. दरभंगा एम्स के पास नए एम्स स्टेशन के निर्माण की घोषणा भी की गई, जिससे वहां आने-जाने वाले मरीजों और यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

कर्पूरीग्राम को दी 18.33 करोड़ की परियोजनाएं

कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रहे कर्पूरीग्राम स्टेशन के विकास के लिए रेल मंत्री ने करीब 18.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में शामिल हैं:

  • 6.66 करोड़ की लागत से दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, ब्रेल साइनेज, और विशेष टॉयलेट
  • 1 करोड़ की लागत से स्टेशन पर IP आधारित डिजिटल निगरानी प्रणाली (CCTV कैमरा)
  • 4.57 करोड़ की लागत से फुटओवर ब्रिज का निर्माण (नवगछिया, बरौनी, सेमापुर और कुरसेला में भी इसी राशि से निर्माण)
  • 4.57 करोड़ की लागत से स्टेशन तक एप्रोच रोड का चौड़ीकरण
  • 15 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रेल अंडरपास
  • 7.92 लाख की लागत से सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स

यात्रियों की सुविधा के लिए ओपन एयर वेटिंग हॉल, जिसमें Wi-Fi, शुद्ध पानी, आरामदायक सीटें, इलेक्ट्रिक पंखे, चार्जिंग पॉइंट और फूड स्टॉल होंगे.

समस्तीपुर मंडल को मिलेगी नई पहचान

रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रयास समस्तीपुर मंडल को विश्वस्तरीय रेलवे सुविधा में तब्दील करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सांसद शांभवी, कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, और अन्य स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि लाइट ओवरब्रिज और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि बढ़ती आबादी को आवागमन में परेशानी न हो.

Also Read: बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ को वैशाली में कोबरा ने काटा, मौत का Live Video आया सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version