समस्तीपुर से दरभंगा तक दोहरीकरण और नई रेल लाइन
रेल मंत्री ने बताया कि लहेरियासराय-सहरसा (110 किमी) और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर (67 किमी) के बीच नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी है. इसके साथ ही हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को तेज़ी से पूरा करने और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही. दरभंगा एम्स के पास नए एम्स स्टेशन के निर्माण की घोषणा भी की गई, जिससे वहां आने-जाने वाले मरीजों और यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.
कर्पूरीग्राम को दी 18.33 करोड़ की परियोजनाएं
कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रहे कर्पूरीग्राम स्टेशन के विकास के लिए रेल मंत्री ने करीब 18.33 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में शामिल हैं:
- 6.66 करोड़ की लागत से दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, ब्रेल साइनेज, और विशेष टॉयलेट
- 1 करोड़ की लागत से स्टेशन पर IP आधारित डिजिटल निगरानी प्रणाली (CCTV कैमरा)
- 4.57 करोड़ की लागत से फुटओवर ब्रिज का निर्माण (नवगछिया, बरौनी, सेमापुर और कुरसेला में भी इसी राशि से निर्माण)
- 4.57 करोड़ की लागत से स्टेशन तक एप्रोच रोड का चौड़ीकरण
- 15 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रेल अंडरपास
- 7.92 लाख की लागत से सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स
यात्रियों की सुविधा के लिए ओपन एयर वेटिंग हॉल, जिसमें Wi-Fi, शुद्ध पानी, आरामदायक सीटें, इलेक्ट्रिक पंखे, चार्जिंग पॉइंट और फूड स्टॉल होंगे.
समस्तीपुर मंडल को मिलेगी नई पहचान
रेल मंत्री ने कहा कि यह प्रयास समस्तीपुर मंडल को विश्वस्तरीय रेलवे सुविधा में तब्दील करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सांसद शांभवी, कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, और अन्य स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि लाइट ओवरब्रिज और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि बढ़ती आबादी को आवागमन में परेशानी न हो.
Also Read: बिहार के फेमस ‘स्नेक मैन’ को वैशाली में कोबरा ने काटा, मौत का Live Video आया सामने