Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
Darbhanga Metro: राज्य सरकार ने चार शहरों गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सबसे पहले इन शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता का अध्ययन किया जाना है.
By Ashish Jha | July 29, 2024 11:35 AM
Darbhanga Metro : पटना. दरभंगा समेत बिहार के चार शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता (फिजिबिलिटी) रिपोर्ट नवंबर में मिल जाएगी. संभाव्यता अध्ययन शुरू करने के लिए नगर विकास विभाग और एजेंसी राइट्स के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो गया है. राज्य सरकार ने चार शहरों गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सबसे पहले इन शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता का अध्ययन किया जाना है.
रिपोर्ट तैयार करने पर खर्च होगी सात करोड़
सरकार अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले चारों शहरों में मेट्रो संभाव्यता का अध्ययन पूरा करा लेना चाहती है. इस काम के लिए सरकार ने गुरुग्राम स्थित रेलवे की एजेंसी राइट्स के साथ समझौता किया है. एजेंसी को नवंबर माह तक संभाव्यता रिपोर्ट सौंपनी है. इस पर सात करोड़ दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस राशि के लिए विभाग ने अलग से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है. गया में मेट्रो की संभाव्यता पर एक करोड़ 88 लाख रुपये, मुजफ्फरपुर पर 1.77 करोड़, दरभंगा पर 1.59 करोड़ और भागलपुर पर 1.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मेट्रो परिचालन की फिजिबिलिटी आने के बाद कंप्रिहेनसिव मोबिलिटी प्लान, अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट तैयार की जानी हैं.
पटना में कॉरिडोर टू को चुनाव से पहले चालू करने की तैयारी
पटना मेट्रो के कॉरिडोर वन के मुकाबले कॉरिडोर टू को प्रथम चरण में चालू करने की योजना है. इसी कारण कॉरिडोर टू में एलिवेटेड के साथ ही भूमिगत निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर के तहत न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी के बीच एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं लगभग 80 प्रतिशत तक लाइन के सिविल वर्क का काम पूरा कर लिया गया है. मोइनुल हक स्टेडियम से विश्वविद्यालय के बीच टनल बनकर तैयार है. विश्वविद्यालय से गांधी मैदान और गांधी मैदान से आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन के लिए टनल खुदाई का कार्य जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.