दरभंगा से रांची के लिए शीघ्र शुरू होगी सीधी विमान सेवा, पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा

दरभंगा से रांची के लिये भी उड़ान सेवा शुरू की जायेगी. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिये सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है.

By RajeshKumar Ojha | November 14, 2024 8:28 AM
an image

दरभंगा में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मिथिला व झारखंडवासियों के लिए कई बड़ी घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स दरभंगा के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से रांची के लिये भी जल्द ही सीधी विमान सेवा शुरू की जायेगी. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डा की शुरुआत की गयी थी.

सेवा विस्तार के तहत यहां से रांची के लिये भी उड़ान सेवा शुरू की जायेगी. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिये सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है. नये रूट रांची के लिए सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा. आसपास व संबंधित क्षेत्र के लोगों ने इसका स्वागत करते हुये कहा कि यहां के लोग इसकी मांग पूर्व से करते आ रहे थे.

इस रूट पर सर्विस शुरू होने से लोगों की यात्रा और सुलभ हो जायेगी. वहीं व्यावसायिक रूप से इन क्षेत्रों के सीधी कनेक्टिविटी से विकास का नया अध्याय जुड़ जायेगा. दूसरी ओर नये रूट पर विमान सेवा प्रारंभ होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. वर्तमान में दरभंगा से औसतन 15 सौ से दो हजार के बीच यात्री आवागमन करते हैं.

पुलिस छावनी में तब्दील रहा कार्यक्रम स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के मद्देनजर शोभन व आसपास के इलाकों में पुलिस की पैनी नजर थी. खासकर सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद थे. इस दौरान एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपनी-अपनी डयूटी पर मुस्तैद थे.

वीआइपी पास लेकर भी भटकते रहे लोग

जिला प्रशासन के इंतजाम के बावजूद शोभन में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटी थी. इस कारण लोगों के लिये बैठने की जगह कम पड़ गयी. इस दौरान कई लोग वीआइपी पास लेकर इधर-उधर भटकते दिखे. पूर्व से कुर्सी पर बैठे लोगों को पास दिखाकर जगह पाने की जुगाड़ में लगे रहे. इसे लेकर कई बार गेट पर अफरा- तफरी का माहौल देखा गया.

कार्यक्रम समापन के बाद सड़क पर घंटों जाम से जूझते रहे लोग

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पार्किंग स्थल दूर होने के बावजूद लोगों को जाम से जूझना पड़ा. इधर कार्यक्रम समापन के बाद जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी व कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गये. इसे लेकर आमजन का कहना था कि कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी अपने घर को रवाना हो गये. आम लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया.

छठ के बाद दूसरे मेले सा नजारा

13 नवंबर बुधवार का दिन क्षेत्रवासियों के लिये यादगार बन गया. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इस दौरान चारों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे. लोगों ने कहा था कि कुछ दिन पहले छठ घाट पर लोगों का मेला लगा था. उसके बाद यह दूसरा मेला रहा, जिसमें दूर- दराज से लोग बस, चार पहिया वाहन व बाइक से शोभन पहुंचे.

कार्यक्रम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने ली राहत की सांस

शोभन में एम्स दरभंगा के शिलान्यास सहित कई योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली. समारोह संपन्न होते ही आयोजन में मुस्तैद वरीय पदाधिकारियों से लेकर सामान्य कर्मी व पुलिस के जवान अपने-अपने गंतव्य के लिए विदा हो गये. एक पखवाड़ा से पूरा प्रशासनिक महकमा इस तैयारी में जुटा था. प्रदेश स्तर से पदाधिकारी भी अनवरत दौरा कर रहे थे. जिलाधिकारी राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी समेत अन्य पदाधिकारी दिन-रात तैयारी को फाइनल टच देने में जुटे थे.

also read–Akshara Singh: अक्षरा सिंह मुम्बई रवाना, सुरक्षा को लेकर अभिनेत्री के पिता ने खड़े किए सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version