Bihar Flood: बिहार में डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत, काल बनकर लोगों को निगल रहा बाढ़ का पानी

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के पानी में डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय समेत अन्य जिलों में लोगों की जान गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 23, 2024 9:38 AM
an image

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से कई जिलों के हालात बिगड़े हुए हैं. नदी का पानी कई गांवों में प्रवेश कर चुका है. घर के अंदर भी कई इलाकों में पानी घुस चुका है जिससे लाखों लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. इधर, नदी का जलस्तर बढ़ा तो डूबने की घटना भी बढ़ी है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो डूबने से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. बाढ़ के पानी में डूबकर 10 से अधिक लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. वहीं कई लापता शव भी बरामद हुए. जबकि बाढ़ के पानी की वजह से बिजली के करंट से भी लोगों की मौत हो रही है.

डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत

बीत 24 घंटे में सूबे में 10 से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी. मुंगेर के बाद अब भागलपुर में भी करंट की वजह से मौत के मामले सामने आये हैं. बाढ़ के पानी में डूबने से भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय समेत कई जिलों में मौत हुई है. भागलपुर के नाथनगर में बीते दिनों डूबे तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि नाव हादसे में डूबे बच्चे का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है. लखीसराय और खगड़िया में बाढ़ के पानी में नहाने की गलती किशोरों को भारी पड़ी. अलग- अलग हादसे में दो किशोरों की मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Flood: पटना शहर में गंगा को प्रवेश से रोकने की जद्दोजहद, 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

लखीसराय में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, मौत

लखीसराय के सूर्यगढ़ा अंतर्गत रामपुर से सुरजीचक जाने वाली सड़क में बलवा तड़ी पर के समीप स्नान की क्रम में पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गयी. मृतक रामपुर गांव वार्ड संख्या तीन के रहने वाले सुनील सिंह का पुत्र था. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक अपने दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था. स्नान के क्रम में ही वह गड्ढे में चला गया. गहरे पानी में चले जाने से डूबने से किशोर की मौत हो गयी. खोजबीन के बाद दोस्तों को किशोर के डूबने की भनक हुई. बाद में ग्रामीणों की मशक्कत के बाद पानी से किशोर का शव निकाला गया.

बेगूसराय में गंगा के ढाब डूबने से युवक की मौत

बेगूसराय के मटिहानी अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव में शौच जाने के क्रम में गोरगामा निवासी स्व रामोतार पोद्दार के 48 वर्षीय पुत्र भूषण पोद्दार की गंगा ढाब डूबने से मौत हो गयी. नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूषण पोद्दार रात्रि में शौच करने गये थे. गंगा ढाब के किनारे सोच करने के क्रम में लुढ़क गये और गहरे पानी में जा गिरे. जिससे उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सुबह में शव पानी के उपर आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

खगड़िया में नदी में स्नान करने के दौरान बालक की डूबने से मौत

खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के खैरी खुटाहा पंचायत अंतर्गत सोनमनकी के बागमती नदी में स्नान करने के दौरान बालक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान सोनमनकी गांव निवासी वार्ड संख्या चार निवासी रामनरेश सदा उर्फ विजय सदा का 8 वर्षीय पुत्र निरगुन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर अन्य दोस्तों के साथ खेलते खेलते बागमती नदी में स्नान करने चला गया. निरगुन नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण निरगुन लापता हो गया. स्थानीय बालकों द्वारा हल्ला कर लोगों की घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों द्वारा बागमती नदी से बालक का शव बाहर निकाला गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version