संवाददाता, पटना
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने सभी का स्वागत करते हुए कॉलेज के शिक्षण और अकादमिक अवदान पर प्रकाश डाला. मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, संगठन मंत्री संजय कुमार आजाद ; मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय पटना के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार आदि मौजूद थे.
उद्घाटन सत्र के बाद दो और सत्र का हुआ आयोजन
संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के बाद प्लेनरी सत्र आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रो माला सिंह ने की. इस सत्र में विषय के विभिन्न आयामों पर विद्वानों की ओर से विचार प्रस्तुत किया गया. तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो निखिल कुमार ने की. तकनीकी सत्रों में देशभर से आये शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किया, जिनमें नयी शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा, नैतिक शिक्षा, उच्च शिक्षा का वैश्विक परिप्रेक्ष्य, और शोध की दिशा जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. संगोष्ठी में कुल मिलाकर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की और यह आयोजन शिक्षा क्षेत्र के विविध पक्षों पर विमर्श हेतु एक उत्कृष्ट मंच के रूप में उभर कर सामने आया. अंत में आयोजन सचिव प्रो अविनाश कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान