उच्च शिक्षा प्रख्ंड स्तर पर ही मिले इसके लिए हर प्रखंड पर खोले जायेंगे डिग्री कॉलेज: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रखंड स्तर पर ही मिले इसके लिए प्रख्ंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है.

By DURGESH KUMAR | June 10, 2025 8:46 PM
an image

जो बिहार कभी देश पर बोझ था,आज देश को आगे बढ़ा रहा है: हरिवंश संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रखंड स्तर पर ही मिले इसके लिए प्रख्ंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है.इसके साथ ही डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है.पूर्णिया में ऑनलाइन एजुकेशन की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की है आने वाले दिनों में इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. श्री चौधरी,मंगलवार को चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधनी और लोकनीति शोध केंद्र द्वारा बिहार लीडस द राइजिंग ईस्ट पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि बिहार आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.बिहार पूर्वोत्तर के विकास का इंजन साबित होगा. श्री चौधरी ने कहा कि दो अंकों में विकास दर हासिल करने वाला बिहार देश के प्रमुख राज्यों में से एक है.सेमिनार को नीति आयोग के सीइओ बीवी आर सुब्रह्मण्यम,मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी संजय कुमार झा,सीआइएमपी के प्रो.सुनील कुमार,प्रो.गुरुप्रकाश और नीती आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर आदि ने भी संबोधित किया. बहनें देने लगी है राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान सम्राट चौधरी ने कहा कि अब राज्य की अर्थव्यवस्था में बहनें भी योगदान देने लगी है.जीविका की दीदी सालाना 70 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार कर रही है.राज्य के सभी सरकारी अस्पताल और कार्यालयों में दीदी की रसोई चल रही है.राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना का भी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर दिखाई दिया है. जो बिहार कभी देश पर बोझ था,आज देश को आगे बढ़ा रहा है: हरिवंश राज्य सभा का उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने बिहार के भूत,वर्तमान और भविष्य का जिक्र करते हुये कहा कि जो बिहार कभी देश पर बोझ था,आज देश को आगे बढ़ा रहा है.पिछले दशक में लगातार बिहार का विकास दर अधिक होने से देश के विकास दर को बढ़ाने में भी मदद मिली है.यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की देन है.बिहार कभी बीमारू राज्यों की श्रेणी में खड़ा था, आज विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ा है और बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व का ही देन है कि आज देश में नक्सली अंतिम सांसे गिन रहा है.श्री हरिवंश ने कहा कि साइकिल और पोशाक योजना, पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 % के साथ सरकारी नौकरी में 35 %आरक्षण का निर्णय गेम चेंजर साबित हो रहा है.देश में सबसे अधिक गरीबी रेखा से बहार आने वालों में बिहार के लोगों की संख्या सर्वाधिक है. ग्रामीण सड़कें बढ़कर 1.75 लाख किमी हो गयीं: अशोक चौधरी बिहार लीडस द राइजिंग ईस्ट पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्यमंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में कभी आठ हजार किमी ग्रामीण सड़कें थी,जो आज बढ़कर 1.75 लाख किमी हो गयी है.उन्होंने कहा कि सौ फीसदी घरों तक बिजली पहुंच गई है. श्री चौधरी ने मजकिया लहजे में कहा कि लालटेन वाले राजद के लोग भी बल्ब चलाकर आनंद लेते हैं. उद्यमी पोर्टल पर बिहार के नौ लाख उद्यमियों का निबंधन: नीतीश मिश्र उद्योग मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार यहां से टेकऑफ करने को तैयार है. राज्य के युवा और लोगों में उद्यमियता को लेकर जबर्दस्त जागरूकता आई है. उद्यमी पोर्टल पर बिहार के नौ लाख उद्यमियों ने निबंधन किया है.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी हाल के दिनों में दो लाख से अधिक उद्यमी बने हैं.उद्योग मंत्री ने कहा कि पहले राज्य में चार सौ पांच सौ स्टार्ट अप का निबंधन सालाना था,वह आज उनकी संख्या बढ़कर 16 सौ हो गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version