Made in Bihar: दुनिया में मेड इन बिहार की बढ़ी मांग, छपरा में बने रेल इंजन का होगा निर्यात
Made in Bihar: रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में सारण के मढौरा में इस फैक्टरी में बने करीब 100 लोकोमोटिव का जल्द निर्यात शुरू होनेवाला है. बिहार में जिस फैक्टरी की लालू प्रसाद ने सिर्फ घोषणा की थी, काम नहीं किया.
By Ashish Jha | March 18, 2025 7:21 AM
Made in Bihar: पटना. दुनिया में अब मेड इन बिहार की मांग बढ़ने लगी है. छपरा में बने रेल इंजन का जल्द ही विदेशो में निर्यात होगा. इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि बिहार के मढ़ौरा स्थित रेल कारखाने में तैयार होनेवाले इंजन का बहुत जल्द निर्यात शुरू हो जाएगा. मेड इन बिहार लोकोमोटिव दुनिया में जानेवाला है. रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में सारण के मढौरा में इस फैक्टरी में बने करीब 100 लोकोमोटिव का जल्द निर्यात शुरू होनेवाला है. बिहार में जिस फैक्टरी की लालू प्रसाद ने सिर्फ घोषणा की थी, काम नहीं किया. 2014 से उस फैक्टरी पर काम चालू किया गया. इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाई.
माल और यात्री यातायात दोनों में वृद्धि
रेल मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि माल और यात्री यातायात दोनों में वृद्धि हुई है. भारत से रेल के डिब्बों का भी विभिन्न देशों को निर्यात किया जा रहा है. वैष्णव ने कहा कि यात्री तथा माल यातायात दोनों में वृद्धि देखी जा रही है. उन्होंने जोर दिया कि रेलवे माल ढुलाई से राजस्व अर्जित करते हुए यात्री किराए में सब्सिडी देता है.
भारत में कम है रेल किराया
रेलमंत्री ने कहा कि यूरोपीय देशों से ही नहीं बल्कि भारत में ट्रेनों का किराया पड़ोसी देशों के मुकाबले में बेहद कम है. रेलमंत्री ने कहा कि प्रति किलोमीटर वास्तविक लागत 1.38 रुपये है, जबकि यात्रियों से 72 पैसे ही लिए जाते हैं. अगर 350 किलोमीटर की यात्रा को देखें, तो भारत में सामान्य श्रेणी का किराया 121 रुपये है. वहीं पाकिस्तान में यह 400 रुपये और श्रीलंका में 413 रुपये है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.