बंद बोरिंग पंप पर प्रदर्शन, एक माह से पानी का संकट

patna news: पटना सिटी. वार्ड संख्या 63 में स्थित हरनाहा टोला अशोक वाटिका परिसर स्थित बोरिंग पंप चालू होने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 27, 2025 12:11 AM
an image

पटना सिटी. वार्ड संख्या 63 में स्थित हरनाहा टोला अशोक वाटिका परिसर स्थित बोरिंग पंप चालू होने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है. ऐसे में एक माह दिनों से भी अधिक समय से पानी की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बोरिंग पंप पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जन प्रतिनिधि व जल पर्षद के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि वार्ड में कायम पानी की समस्या को दूर किया जाये. लोगों का कहना है कि जल पर्षद से लेकर जन प्रतिनिधि तक समस्या से अवगत कराया गया. लेकिन समाधान नहीं हो पाया है. पीने के पानी के जुगाड़ में लगभग दस हजार की आबादी को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पानी उलीचने में विफल बोरिंग पंप चालू रहने के बाद भी एक दर्जन मुहल्लों में पानी की समस्या है. बोरिंग फेल होने के कगार पर है. ऐसे में उक्त बोरिंग पंप से जुड़े हरनाहा टोला, शाह फैसाद का मैदान, हजारी मुहल्ला, नून का चौराहा, घसीयारी टोला, दुंदी बाजार दक्षिणी भाग समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना की पहल पर उक्त बोरिंग का निर्माण होने के उपरांत 2017 में उक्त बोरिंग चालू किया गया. आठ वर्षों के अंदर ही उक्त बोरिंग फेल हो गया है. जैसा की जलपर्षद के लोग कह रहे हैं. ऐसे में बोरिंग फेल होने पर नयी बोरिंग करायी जाये. पार्षद फैजूर रहमान खान ने बताया कि नयी बोरिंग मोगलपुरा पुलिस चौकी के समीप करने का प्रस्ताव दिया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था में पानी मिले, इसके लिए दूसरे वार्ड में हुई नयी बोरिंग को चालू कराने के लिए अधिकारियों से कहा जा रहा है, ताकि पानी की समस्या दूर हो रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version