पटना सिटी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये प्रति माह मिलने वाली राशि को बढ़ा कर तीन हजार करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे बस में मिलने वाले आरक्षण व रियायत को फिर से बहाल करने, कन्या विवाह योजना की राशि पांच हजार से बढ़ा पचास हजार करने समेत अन्य मांगों को ले बौली मोड़ पर नागरिक अधिकार मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी राजद नेता मो जावेद, सीपीआइ के देवरत्न प्रसाद, शंभू शरण प्रसाद, इबरार अहमद रजा, बलिराम विश्वकर्मा, शरीफ अहमद रंगरेज, एजाजुद्दीन उर्फ सानू, केसरी कुमार कर रहे थे. इन लोगों का कहा था कि दूसरे राज्यों में दो से तीन हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है. जबकि यहां 400 रुपये मिलती है. सरकार इस पर विचार करे. नेताओं ने कहा कि निगम के पदाधिकारी की लापरवाही से कबीर अंत्येष्टि योजना से गरीबों को वंचित होना पड़ता है. पारिवारिक लाभ की योजना की राशि भी समय पर नहीं मिलती है. आंदोलन में शोभा देवी, कौशल्या देवी, शारदा देवी, रीता देवी, मीरा देवी, आशा खातून, महेश साहू, हसीना खातून, रामदुलार शर्मा, गायत्री देवी, विमला देवी, राधिका देवी, विश्वनाथ पोद्दार, पूनिया देवी, राम सखी देवी, राजेंद्र रविदास अशोक ठाकुर, हसीना खातून, राम जी शाह, बेदामी देवी समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें