बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना मे मिले 83 नए मरीज, राज्य में अबतक 12 मौत
Dengue In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में आज 83 और राज्य में 154 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक डेंगू से 4 हजार 416 और पटना में 2 हजार 267 लोग पीड़ित हो चुके हैं. डेंगू से पटना में अब तक पांच और राज्य में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.
By Abhinandan Pandey | October 12, 2024 8:49 AM
Dengue In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में आज 83 और राज्य में 154 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक डेंगू से 4 हजार 416 और पटना में 2 हजार 267 लोग पीड़ित हो चुके हैं. डेंगू से पटना में अब तक पांच और राज्य में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना में मिले नए मरीजों में 27 पाटलिपुत्र, 10 बांकीपुर, 5 अजीमाबाद, 9 कंकड़बाग के हैं. ग्रामीण इलाके में मोकामा में 1, मनेर में 1, दानापुर में 2, फुलवारी में 5, पुनपुन में 2 मरीज मिले हैं.
एक ही मच्छर के काटने से होता है डेंगू और चिकनगुनिया
दूसरी तरफ चिकनगुनिया के ममालों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. चिकनगुनिया से अबतक 84 लोग पीड़ित हो चुके हैं. बता दें कि डेंगू और चिकनगुनिया एक ही मच्छर के काटने से होता है. PMCH के चिकित्सकों का कहना है कि अभी राज्य के लोगों को डेंगू मच्छरों से बचने की जरूरत है.
हालांकि अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. घर में ही लोग ठीक हो जा रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें. पानी जमा हो तो साफ करने की जरूरत है. डेंगू का लक्षण मिले तो जांच करा लें. जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है. फुल बाजू का कपड़ा पहनें. पीड़ित मरीज को पानी खूब पीना चाहिए. घर में मच्छरदानी के अंदर रहें तो सही रहेगा. मच्छरों को भगाने के लिए रिप्लेंट आदि का इस्तेमाल करें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.