Dengue in Bihar: पटना में डेंगू से पांचवीं मौत, पीड़ितों की संख्या 400 के पार
Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है. शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं. इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे.
By Ashish Jha | September 8, 2024 9:07 AM
Dengue in Bihar: पटना. पटना में डेंगू से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 36 नए मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या जहां 400 के पार हो चुकी है, वहीं पूरे राज्य में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के ऊपर पहुंच चुका है. शनिवार को 57 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जो मीठापुर, गर्दनीबाग की रहनेवाली थी. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. वहीं मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी. पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री खुशबू कुमारी (17) पिछले तीन चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी.
शनिवार को दो मौतें
जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) ने बताया कि महिला कई अन्य गंभीर बीमारियों से प्टिक शॉक, संक्रमण, निमोनिया आदि से भी ग्रसित थी. पटना में डेंगू से यह पांचवी मौत है. इससे पहले पटना में चार और लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. एक बच्ची की मौत शनिवार की सुबह हुई है. डीवीबीसीओ ने बताया कि पांच में से तीन अन्य शहर के निवासी थे, जिनका इलाज पटना के अस्पतालों में चल रहा था.
बच्ची की इलाज के दौरान पटना में मौत
मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी. पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री खुशबू कुमारी (17) पिछले तीन चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी. स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाने पर डेंगू बताया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होता देख भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये. उसकी स्थिति गंभीर हो गयी, तो शुक्रवार की रात आइजीआईएमएस पटना रेफर कर दिया. वहां देर रात पहुंचने पर इलाज नहीं हो पाया. पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.
उधर पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है. शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं. इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे. शनिवार को कंकड़बाग में 13, बांकीपुर में पांच, अजीमाबाद में छह, पाटलिपुत्र में 10, दानापुर में एक, एनसीसी में एक मिले जबकि पटना सिटी में एक भी नया मरीज नहीं मिला. पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.