संवाददाता, पटना.पटना जीपीओ में हुए 4.50 करोड़ घोटाले के मामले में डाक सहायक अब्दुल समद और राकेश कुमार से 10-10 लाख रुपये की रिकवरी का ऑर्डर देने वाले पटना जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर (एडमिन) मुकेश कुमार तबादला कर दिया गया है. डाक विभाग (बिहार सर्किल) ने इनका तबादला पूर्वी प्रक्षेत्र (भागलपुर) में कर दिया गया है. विभाग अभी अलॉट नहीं किया गया है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 17 अप्रैल को ‘दो डाक सहायकों को 10-10 लाख रुपये जमा करने का दिया आदेश’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पटना जीपीओ के कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त हो गया था. इस संबंध में भारतीय पोस्टल मजदूर संघ ने इस आदेश को गैरकानूनी बताया था. भारतीय पोस्टल मजदूर संघ के सर्किल सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा था कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए जांच अधिकारी ने नो प्रूव की रिपोर्ट के बाद भी पटना जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर मुकेश कुमार ने डाक सहायक को 10-10 लाख का जुर्माना किया था. इस संबंध में संघ ने डाक विभाग बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. संघ के सर्किल सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश कुमार का तबादला कर्मचारियों के हित में है. उम्मीद है कि कर्मचारियों को सही न्याय मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें