लोकनायक के समाधि स्थल का विकास करें : मुख्यमंत्री

पटना में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की समाधि के करीब वेस्ट टू वंडर थीम पार्क बनेगा.

By RAKESH RANJAN | August 6, 2025 1:09 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की समाधि के करीब वेस्ट टू वंडर थीम पार्क बनेगा. इसके साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समाधि स्थल को भी विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बांस घाट स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल के पास ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क के साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समाधि स्थल को विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. समाधि स्थल का निरीक्षण करने आये मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क के बन जाने से यहां का दृश्य काफी मनोरम होगा. थीम पार्क के एक तरफ देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का समाधि स्थल है, वहीं दूसरी ओर जेपी गंगा पथ स्थित है. इससे बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बांसघाट में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क और निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर स्थल निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से विकसित किये जाने वाले ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क के संदर्भ में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांस घाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर के प्रगति कार्य का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निर्माणाधीन शवदाह गृह की कार्य प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version