संवाददाता, पटना श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के अनुरूप सीतामढ़ी जिले में स्थित मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम के समग्र विकास की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसके निर्माण के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निविदा दस्तावेज जारी किया है. इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्माण एजेंसी को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.11 जुलाई से निविदा आमंत्रण की तिथि तय की गयी, सात अगस्त तक निविदा को अपलोड किया जायेगा. 24 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग होगी और आठ अगस्त को निविदा खोली जायेगी.इसके बाद सक्षम प्राधिकार से निर्माणकर्ता एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 882.87 करोड़ खर्च होंगे चयनित निर्माणकर्ता एजेंसी को 42 महीने की अवधि में सभी निर्माण कार्य पूरा करना होगा.श्रद्धालुओं की भावना और पर्यटन के व्यापक विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मौजूदा पुनौराधाम को रामायण सर्किट के मुख्य स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी है.इस पर 882.87 करोड़ खर्च की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें