बिहार में शुरू हुआ ‘चंडी महायज्ञ’, शंकराचार्य और बाबा बागेश्वर भी आएंगे, भव्य कलश यात्रा से हुआ आगाज
Bihar News: बिहार के बांका जिले में चंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. कलश यात्रा के साथ इसका आगाज हो चुका है. इस कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर और शंकराचार्य भी शामिल होंगे.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 5, 2025 11:33 AM
बिहार के बांका जिले में श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्य्रकम हो रहा है. भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आगाज हो चुका है. 5 मार्च से 13 मार्च तक यह आयोजन चलेगा. जिसमें बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती, लोकेश मुनि आदि शामिल होंगे. बिहार के राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री समेत कई सियासी चेहरे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रोजाना श्रीमद्भागवत कथा भी इसके तहत होना है.
बांका में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
बांका जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र के ताहिरपुर गौरा पंचायत में गौरा गांव है. जहां भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें करीब 6100 महिलाओं व युवतियों ने माथे पर कलश लेकर भ्रमण किया.इस दौरान कई झांकियां भी आकर्षण कर केंद्र बनी. शोभायात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा और डीजे के साथ लोग पैदल चल रहे थे. करीब पांच किलोमीटर तक लंबी इस कलश यात्रा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहे. उज्जैन के औघड़ों ने भस्म आरती की.
13 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के दर्जनों साधु-संतों और कथावाचकों का आगमन होगा. 6 मार्च को शंकराचार्य सदानंद सरस्वती आएंगे. 7 मार्च को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. 9 मार्च को बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी आएंगे. इसी दिन शाम में काशी से आए पंडित माता दुर्गा की भव्य महाआरती करेंगे. वहीं 13 मार्च तक भजन संध्या का आयोजन जारी रहेगा.
इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के राज्यपाल समेत बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह समेत कई मंत्री उपस्थित होंगे. बाबा बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने भी दूर-दराज से लोग पहुंचेंगे. पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम दुरुस्त करने में जुटी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.