Video: ‘ये लोग दिन में सपने देखते हैं’, लालू यादव की बेटी पर बिहार बीजेपी चीफ ने कसा तंज

Bihar Politics: बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजद के लोग दिमागी तौर पर डिस्टर्ब हो गए हैं. हमारा एनडीए बिहार में पूरी तरह मजबूत है.

By Paritosh Shahi | January 5, 2025 9:19 PM
an image

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती के लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जबरदस्त तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने रविवार को कहा कि ये लोग दिन में सपने देखते हैं और सपना देख-देखकर रोज जलेबी का रस खाने का प्रयास करते हैं. इनको न जलेबी मिलेगा और न ही रस मिलेगा. यह सब सपना देखना छोड़ दें.

रोज एक ही बात को रटते हैं- जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा, “हमारा जो एनडीए गठबंधन है, वह सशक्त और मजबूत है. यह लोग ऐसे ही रोज सपना देखते हैं. पता नहीं इनको फोबिया हो गया है या फिर दिमागी तौर पर डिस्टर्ब हो गए हैं. यह उनकी मानसिक स्थिति को बताता है कि इनको क्या हो गया है, पता ही नहीं? यह लोग रोज एक ही बात को रटते रहते हैं.”

क्षेत्र की जनता खोज रही है- मंगल पांडेय

बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने भी मीसा भारती के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद मीसा भारती हैं कहां, मैं तो यह जानना चाहता हूं. उन्हें क्षेत्र की जनता खोज रही है. बाहर से बैठकर बिहार की चिंता करती हैं.जहां की जनता ने उनको वोट दिया था, थोड़ी वहां की भी चिंता करतीं तो थोड़ा समझ में आता है. उनकी बातों में भी गंभीरता रहती.

इससे पहले राजद की सांसद मीसा भारती ने कहा था कि एनडीए के लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात करते हैं, क्योंकि उनका चेहरा दिखाकर उन्हें वोट लेना है. लेकिन, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने से डर रहे हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार आपस में क्या बात करते हैं, वो सिर्फ वही दोनों जानते हैं. वे दोनों मित्र हैं.

इसे भी पढ़ें : लालू-नीतीश इशारों में करते हैं बात! मीसा भारती ने बताया कब आएंगे साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version