पटना. राज्यभर में दिव्यांगजनों की पहचान नये सिरे कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि हर तरह के दिव्यांगों को बिहार और केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया है कि पूर्व में तैयार दिव्यांगजनों के आंकड़ों में कोई खास बदलाव नहीं आया है. वहीं , इनमें से कितने को सरकारी योजनाओं से जुड़े हैं. इसका सही डेटा जिला स्तर पर नहीं बनाया गया है. इस कारण कोराना के समय में दिव्यांगजनों की पहचान नहीं हो पा रही थी कि बिहार के किस जिले में कितने और किस तरह के दिव्यांग हैं. विभाग ने दिव्यांगजनों के सर्वे एवं प्रमाणीकरण के लिए नियमित रूप से विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया . अबतक राज्य में 616329 यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें