Smart Meter: स्मार्ट मीटर का क्या है फायदा?रिचार्ज पर कितनी मिलती है छूट, जानिए मीटर से जुड़ी जरूरी बातें…
Smart Meter: बिहार में घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है. जिसे लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थित भी बनी हुई है क्योंकि मीटर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैली हुई है. जिसे लेकर विभिन्न जिलों में आए दिन डीएम और बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर जागरूक किया जा रहा है. आज हम आपको स्मार्ट मीटर के कुछ फ़ायदों के बारे में बता रहे हैं…
By Anand Shekhar | October 11, 2024 4:12 PM
Smart Meter: बिहार में एक तरफ कई राजनीतिक पार्टियां स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में लगातार जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों नालंदा जिला के डीएम शशांक शुभंकर और बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर किया. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को कई महत्वपूर्ण लाभ मिल रहे हैं. पुराने मीटर बदले जा रहे हैं और बिना किसी शुल्क के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. साथ ही उपभोक्ताओं को रिचार्ज पर 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जो स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है.
रिचार्ज पर छूट
डीएम के अनुसार प्रीपेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को कुल 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसमें पूर्व भुगतान पर 1.5 प्रतिशत, ऑनलाइन रिचार्ज पर 1 प्रतिशत तथा स्मार्ट मीटर पर 0.50 प्रतिशत वित्तीय लाभ शामिल है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना है. उपभोक्ता अगर अपने खाते में 2000 रुपये या इससे अधिक जमा रखेंगे तो उन्हें ब्याज का लाभ भी मिलेगा. तीन माह तक की जमा पर बैंक दर से 6.75 प्रतिशत, तीन से छह माह पर 7 प्रतिशत तथा छह माह से अधिक पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
बिजली खपत की मिलती है रियल टाइम जानकारी
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को वास्तविक समय की बिजली खपत की जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा यह बिजली चोरी को रोकने में सहायक है और बिजली बिल की स्वचालित गणना होने से त्रुटि की संभावना भी कम हो जाती है. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रखने की सुविधा मिलती है, साथ ही बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर देती है.
किस्तों में बकाया राशि का भुगतान
स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को किस्तों में बकाया बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें एकमुश्त भुगतान की आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल रही है. यदि किसी कारणवश बिजली का कनेक्शन कट जाता है, तो उपभोक्ता मीटर में लगे पुश बटन से 72 घंटे के लिए बिजली चालू कर सकते हैं. यह सुविधा महीने में एक बार मिलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.