बाढ़. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेज में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे दर्जनों शिक्षक एकाएक बीमार हो गये. बताया जा रहा है कि मेस में बने खाने की गड़बड़ी से शिक्षक बीमार हुए हैं. जिनमें से तीन को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक महिला शिक्षक ने बताया कि लगभग 50 शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी है. कई शिक्षक अपने घर पर इलाज करा रहे हैं. इस संबंध में जब डॉक्टर अजय कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि खाने में गड़बड़ी हुई है इसी कारण ये सब लोग बीमार हैं. हालांकि वे सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा. शिक्षकों ने बताया कि बाढ़ के ट्रेनिंग कॉलेज में वे सभी 5 दिवसीय ट्रेनिंग कर रहे थे. कुछ शिक्षक को डायरिया के साथ बुखार भी लगने की बात सामने आ रही है. कॉलेज के प्राचार्य निशा यादव से बात की गयी तो उन्होंने 50 शिक्षक के बीमार होने से इनकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें