पटना. वीआइपी की तरफ से शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में आज बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने वीआइपी का दामन थाम लिया. बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के उपाध्यक्ष और जदयू के नेता रहे डॉ सुनील कुमार सिंह ने इस मिलन समारोह में अपने समर्थकों के साथ वीआइपी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा डॉ अमिताभ सिन्हा और डॉ विनोद कुमार (हम के महासचिव) ने भी अपने समर्थकों के साथ वीआइपी की सदस्यता ग्रहण की. वीआइपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि आज वीआइपी के प्रति सभी जातियों और वर्गों का आकर्षण बढ़ा है. यह इस पार्टी की लोकप्रियता का प्रमाण है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज बिहार सरकार के पास कोई विजन नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन ‘नये बिहार’ के विजन के साथ चुनाव में जायेगी और सरकार में आयेगी, तो उस विजन को धरातल पर भी उतारेगी.
संबंधित खबर
और खबरें