ठंड से कम हो रही खून की रफ्तार, बिहार में तेजी से बढ़ रहे इन बीमारियों के मरीज

Bihar News: क्रिसमस के बाद बिहार में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने से अस्पताल में ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पटना के कई अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | January 5, 2025 9:23 AM
an image

Bihar News: क्रिसमस के बाद बिहार में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने से अस्पताल में ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. राजधानी के पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच), इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) व इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में पिछले आठ दिनों से हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.

IGIC में प्रतिदिन पहुंच रहे पांच सौ मरीज

आइजीआइसी में प्रतिदिन लगभग पांच सौ मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल के कार्डियो विभाग के डॉ आदित्य कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक, छाती में दर्द व सांस फूलने से संबंधित मरीज अधिक आ रहे हैं. वहीं, पीएमसीएच में ऐसे मरीजों की संख्या में 20 से 25% तक बढ़ोतरी देखी गयी है. जबकि, आइजीआइएमएस में प्रतिदिन आ रहे मरीजों से इमरजेंसी वार्ड फुल हो गया है.

IGIMS में बीपी, हार्ट फेल्योर के मरीज से बेड फूल

आइजीआइएमएस के न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ रवि भूषण षण ने बताया कि बीपी, हार्ट फेल्योर, हार्ट अटैक व सांस से संबंधित मरीजों से बेड फुल हो गया है. इस मौसम में मरीजों को दवा नियमित लेनी चाहिए, दवा छोड़ने से परेशानी हो सकती है. साथ ही, ठंड को देखते हुए धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलें.

Also Read: भारत-नेपाल की सीमा पर छिपा है यह हनीमून डेस्टिनेशन, हसीन वादियों में बिता सकेंगे रोमांटिक पल

ठंड के दिनों में सिकुड़ जाती हैं धमनियां

ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. इसका कारण है कि इस समय धमनियां सिकुड़ जाती है, जिससे दिल तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का प्रवाह कम हो जाता है. इस कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं. सीने में दर्द या बेचैनी, बांहों, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर, उल्टी, ठंड, पसीना आने के लक्षण दिखे तो इसे नजरअंदाज ना करें. जल्द डॉक्टर से सलाह ले.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version