अर्घ के दौरान नदी में तीन डूबे, पांच महिला छठव्रतियों की बचायी जान

चैती छठ महापर्व पर शुक्रवार की सुबह अर्घ के दौरान 5 महिला छठव्रती समेत आठ लोग नदी में डूब गये, जिनमें पांच महिलाअों को बचा लिया गया,

By MAHESH KUMAR | April 5, 2025 1:00 AM
an image

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ चैती छठ महापर्व पर शुक्रवार की सुबह अर्घ के दौरान 5 महिला छठव्रती समेत आठ लोग नदी में डूब गये, जिनमें पांच महिलाअों को बचा लिया गया, जबकि दो लोगों की डूबने से जान चली गयी. वहीं एक लापता है. जानकारी के अनुसार, पुनपुन नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक रईस कुमार की मौत हो गयी. मृतक रईस कुमार, पिता लीलू बिंद, ग्राम बेलदारीचक, थाना गौरीचक का निवासी था. गुरुवार सुबह अर्घ के समय रईस कुमार पुनपुन नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. नदी घाट पर उमड़े श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तुरंत नदी से बाहर निकाला और पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चाची के साथ गंगा घाट पर गया था दसवीं कक्षा का छात्र शुभम फतुहा. जेठुली घाट पर शुक्रवार की सुबह छठ पूजा में शामिल होने गये किशोर की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. उसकी पहचान नत्थूपुर गांव निवासी रवि शहानी के पुत्र शुभम कुमार (16वर्ष) के रूप में हुई है. जो दसवीं कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुभम की चाची छठ करने के लिए नदी थाना के जेठुली गांव गंगा घाट पर गयी थी. उनके साथ शुभम भी गया था. सभी लोग छठ पूजा करने में मशगूल थे . इसी बीच गंगा में स्नान के दौरान शुभम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सेल्फी लेने के दौरान गंगा में डूबा युवक मनेर. दरवेशपुरा के पास अर्घ के दौरान सेल्फी लेने के दौरान एक युवक गंगा में डूबकर लापता हो गया. उसकी पहचान दानापुर के काफरपुर दियारा, बंगलापर निवासी 21 वर्षीय गोविंदा कुमार के रूप में हुई है. गोविंदा अपने दरवेशपुर निवासी मौसा मधेश्वर राय के यहां छठ पर्व पर पूजा में शामिल होने आया था. मनेर के शेरपुर में गंगा मेें एक साथ डूब रहीं पांच छठव्रतियों को दारोगा ने बचाया मनेर. शुक्रवार को मनेर के शेरपुर में चैती छठ में सुबह के अर्घ के दौरान अचानक गंगा में एक साथ डूब रहीं पांच छठ व्रती महिलाओं को दारोगा ने नदी में छलांग लगा सभी की जान बचायी. बताया जाता है कि शेरपुर में अर्घ के दौरान ही छठव्रती पांच महिलाएं एकाएक गंगा नदी के तेज धारा के कारण डूबने लगी. छठव्रती महिलाओं को डूबता हुआ देखकर ड्यूटी पर तैनात मनेर थाना के पीएसआइ (दरोगा) पप्पू कुमार यादव ने गहरे पानी में छलांग लगाकर सभी महिलाओं को लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दारोगा के इस जज्बे को लेकर मनेर में चर्चा बनी रही. इस संबंध में मनेर थाना के पीएसआइ पप्पू कुमार यादव ने बताया कि वो शेरपुर घाट पर ड्यूटी पर तैनात थे. अचानक छठ व्रती महिलाएं गंगा घाट पर डूबने लगी. इसके बाद वे नदी में छलांग लगाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version