पटना जिले में बालू घाटों की पांच साल के लिए होगी ई-नीलामी, इस महीने तक ही कर सकेंगे खनन
Patna Sand Ghats E-auction: नीलामी के लिए चिन्हित घाटों को पहले ही सिया से पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. पटना जिला की सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी इन घाटों का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार बालू घाटों को पांच एकड़ के छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित किया गया है ताकि छोटे निवेशकों को भी अवसर मिल सके.
By Paritosh Shahi | May 11, 2025 9:10 PM
Patna Sand Ghats E-auction: पटना जिले की चार प्रमुख नदियों- गंगा, सोन, पुनपुन और दरधा नदी के बालू घाटों की अगले पांच वर्षों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पटना खनन एवं भूतत्व विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इस बार करीब 148 बालू घाटों की नीलामी की जाएगी. इसमें पीला और सफेद बालू शामिल हैं. इस पहल का उद्देश्य निर्माण कार्यों के लिए सुलभ दर पर बालू उपलब्ध कराना और राजस्व में बढ़ोतरी करना है.
जानें महत्वपूर्ण तिथि
ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत बोली लगाने वाले 15 मई से सुबह 11 बजे से निविदा दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पूरी जानकारी पटना जिला की आधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर उपलब्ध है. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून शाम चार बजे तक र्धारित की गई है. इसके बाद सफल बोली लगाने वाले नवंबर 2025 तक बालू खनन शुरू कर सकेंगे.
इस प्रक्रिया में गंगा और सोन नदी के बालू घाट प्रमुखता से शामिल हैं, जबकि पुनपुन और दरधा नदियों के कुछ घाटों की नीलामी पूर्व में हो चुकी है. अब शेष बचे घाटों को भी नीलामी के दायरे में लाया गया है. इससे निर्माण उद्योग को स्थिर आपूर्ति मिलने के साथ-साथ अवैध खनन पर भी लगाम लगाने की उम्मीद है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.