IAS संजीव हंस के करीबी रिशु श्री पर ED का शिकंजा, चार राज्यों के 9 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

ED Raid: बिहार में ईडी ने IAS संजीव हंस के करीबी रिशु श्री के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है. पटना, मुजफ्फरपुर, सूरत और पानीपत में नौ ठिकानों पर छापेमारी कर ट्रांसफर-पोस्टिंग और विदेश टूर घोटाले से जुड़े अहम सबूत बरामद किए गए हैं.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 8:08 AM
an image

ED Raid: बिहार में भ्रष्टाचार के एक हाई-प्रोफाइल नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करारा वार किया है. गुरुवार को पटना, मुजफ्फरपुर, सूरत और पानीपत में ED की टीमों ने रिशु श्री और उससे जुड़े लोगों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई निलंबित IAS अधिकारी संजीव हंस के बेहद करीबी माने जा रहे रिशु श्री के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है.

गोला रोड स्थित संविदा अंडर सेक्रेटरी के घर भी दबिश

छापेमारी की मुख्य कड़ी बना है सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा पर कार्यरत अंडर सेक्रेटरी विनोद कुमार सिंह, जिनके पटना के गोला रोड स्थित घर से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी को संदेह है कि रिशु श्री, विनोद कुमार सिंह के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में हस्तक्षेप करवाता था.

ट्रैवल एजेंटों के जरिए अफसरों और परिवार के विदेश टूर कराता था रिशु श्री

ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिशु श्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट अविनाश कुमार और कुछ ट्रैवल एजेंट्स के नेटवर्क के ज़रिए बिहार के कई बड़े अधिकारियों और उनके परिजनों के विदेशी टूर कराए. टिकट बुकिंग से लेकर होटल स्टे और टूर पैकेज तक का खर्च रिशु श्री की ओर से वहन किया जाता था.

बरामद दस्तावेजों में बड़े अफसरों के नाम

ED को जिन दस्तावेजों की बरामदगी हुई है, उनमें कई अफसरों और उनके परिवारों के विदेशी दौरे की टिकट, होटल बुकिंग और यात्रा विवरण शामिल हैं. इतना ही नहीं, रिशु श्री की कंपनी ‘श्री नेस बिल्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ से कई अधिकारियों की पत्नियां और परिजन भी जुड़े पाए गए हैं.

Also Read: ट्यूशन पढ़ाने निकले युवक की गला रेत कर हत्या, इस वजह से दोस्त ने ही रची थी खौफनाक साजिश

SVU पहले ही दर्ज कर चुकी है रिशु श्री और संजीव हंस पर केस

कुछ समय पहले बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने रिशु श्री, संजीव हंस और दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी. उस मामले में रिशु श्री को संजीव हंस का मुख्य फ्रंटमैन बताया गया था. अब ED की यह कार्रवाई उसी जांच को और मजबूत करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version