बिहार के IAS संजीव हंस की काली कमाई खपा रहे थे उनके करीबी, ED रेड में धराया करोड़ों के खेल का सच

बिहार के IAS संजीव हंस की काली कमायी को उनके करीबी कैसे खपाने में लगे थे. इससे जुड़े अहम सबूत ईडी के हाथ लगे हैं. 5 राज्यों में हुई ED की रेड में जानिए क्या कुछ सामने आया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 5, 2024 9:35 AM
an image

ED Raid: बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे सीनियर IAS अफसर संजीव हंस मनी लॉंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसकर जेल में बंद हैं. ईडी लगातार उनकी काली कमाई के खेल से जुड़े सबूत जुटाने के लिए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की देर रात और बुधवार को भी ईडी ने 5 राज्यों में छापेमारी की. संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों पर यह छापेमारी की गयी थी. ईडी के सूत्र बताते हैं कि संजीव हंस की काली कमाई को किस तरह इन लोगों के जरिए खपाया जाता था, उससे जुड़े अहम साक्ष्य ईडी को मिले हैं.

5 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 ठिकानाें पर रेड

ईडी ने दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, कोलकाता और नागपुर में एकसाथ कार्रवाई की. संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों को खंगाला. ईडी के सूत्र बताते हैं कि संजीव हंस के जिन करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश डाली, वो लोग अभी जेल में ही बंद हैं. छापेमारी में ईडी को बड़ी सफलता मिली है और काली कमाई के करोड़ों रुपए खपाने के कई प्रमाण हाथ लग गए हैं. इनमें अधिकांश राशि संजीव हंस और उनके कुछ करीबियों की है.

ALSO READ: बिहार के IAS संजीव हंस के करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी, 5 राज्यों में ED की रेड

काली कमाई को खपाने का राज खुला

ईडी के सूत्र बताते हैं कि छापेमारी में कुछ दस्तावेज हाथ लगे और इसकी जब जांच की गयी तो खुलासा हुआ है कि संजीव हंस के करीबी ने उनके ठिकानों पर रेड होने के बाद बड़ा खेल किया. कई डीमैट खाते खोल लिए और विभिन्न कंपनियों के शेयर में 60 करोड़ रुपए निवेश किए. ईडी के अनुसार, इन शेयरों में निवेश का मकसद काली कमायी को ठिकाने लगाना था. इन तमाम खातों को सीज कर दिया गया है और जांच की जा रही है.

रियल एस्टेट में खपाए अकूत पैसे

ईडी के सूत्र बताते हैं कि छापेमारी में 70 बैंक खातों में 10 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. हालांकि इन बैंक खातों की जांच होगी और उसके बाद ही साफ होगा कि कुल कितनी राशि की लेनदेन इनके जरिए की गयी. दिल्ली और गुड़गांव में भी निवेश के कुछ कागज मिले हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में रियल एस्टेट कंपनियों में भी पैसा खपाया गया. 20 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश संजीव हंस के एक करीबी में रियल एस्टेट में किया. रियल एस्टेट में बड़े निवेश की बात सामने आ रही है. कई कंपनियों के माध्यम से विभिन्न प्रोजेक्ट में ये पैसे लगाए गए हैं. ईडी ने अब संजीव हंस की पत्नी मोना हंस को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version