ED Raid: बिहार मे ईडी की छापेमारी से हड़कंप, पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया के बेटे के ठिकाने पर रेड

ED Raid: बिहार मे ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया के करीबियों पर दबिश डाली गयी है. रांची में भी छापेमारी की गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 19, 2025 11:25 AM
an image

ED Raid: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. राजधानी पटना में ईडी की टीम ने रेड की है. मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक मामले को लेकर ये छापेमारी की गयी है. बिहार के अलावा झारखंड में भी रेड हुआ है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव के ठिकानों को खंगाले जाने की बात सामने आ रही है.

पटना और रांची में छापेमारी

पटना और रांची में ये छापेमारी एकसाथ शुरू हुई. ईडी की अलग-अलग टीम ने दोनों जगह दबिश डाली है. सूत्रों के मुताबिक, रांची में सिंकंदर प्रसाद यादवेंद्र तो पटना में डॉ. शिव के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. डॉ. शिव संजीव मुखिया का बेटा है. नीट पेपर लीक से जुड़े मामले में ये छापेमारी हुई है.

संजीव मुखिया की गिरफ्तारी से अब कई राज आ रहे बाहर

पिछले साल नीट एग्जाम का पेपर लीक हुआ था. इसका मास्टरमाइंड बिहार के नालंदा का निवासी संजीव मुखिया माना जा रहा है. संजीव मुखिया का नाम सामने आया तो वह फरार हो गया. संजीव मुखिया पर बिहार में इनाम भी रखा गया. हाल में ही संजीव मुखिया को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया था. पूछताछ में उससे कई अहम राज बाहर निकले हैं.

पेपर लीक मामले में बढ़ेगी कई लोगों की मुश्किलें

नीट पेपर लीक मामले में एक के बाद एक करके कई गिरफ्तारियां हुई हैं. लेकिन संजीव मुखिया की गिरफ्तारी से अब इस पेपर लीक मामले के कई परत खुलेंगे. सूत्र बताते हैं कि संजीव मुखिया ने पूछताछ में कई ऐसे राज उगले हैं जिससे इस पेपर लीक मामले से जुड़े कई नकाबपोशों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version