बिहार के शिक्षकों को अगले दो महीने में मिलेगी मनचाही पोस्टिंग, विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने किए कई ऐलान

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि अगले दो महीनों में शिक्षकों को उनकी मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी. इसके लिए शिक्षकों को 10 चॉइस भरने का विकल्प मिलेगा, और पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के जरिए पारदर्शी तरीके से की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | March 4, 2025 1:38 PM
an image

Bihar Teacher News: बिहार सरकार ने शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए उनकी मनचाही पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में घोषणा की कि अगले दो महीनों में शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार पदस्थापित किया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को 10 चॉइस भरने का विकल्प दिया जाएगा.

सॉफ्टवेयर से होगी पारदर्शी पोस्टिंग

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पोस्टिंग के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी. स्थानांतरण की प्राथमिकता तय करने के लिए कुछ मानदंड बनाए गए हैं. जिनमें स्वास्थ्य संबंधी कारण, पति-पत्नी की एक साथ पोस्टिंग और शिक्षक की चॉइस को शामिल किया गया है. हालांकि, यह सब उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर ही संभव होगा.

शिक्षकों को अपील का भी मिलेगा अधिकार

अगर किसी शिक्षक को उनकी पसंदीदा पोस्टिंग नहीं मिलती है, तो वे डीएम, कमिश्नर या विभागीय कमेटियों के समक्ष अपील कर सकते हैं. अब तक गंभीर बीमारियों से ग्रसित 40 से अधिक शिक्षकों को उनकी वरीयता के अनुसार पोस्टिंग दी जा चुकी है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर भी बड़ा फैसला

राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति (अस्थायी नियुक्ति) भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया के बाद ही की जाएगी. यह केवल उन स्कूलों में लागू होगी, जहां कोई शिक्षक मौजूद नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह शक्तियां दी गई हैं कि वे सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकविहीन स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर सकें. सरकार के इस फैसले से बिहार के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी और राज्य के शिक्षा तंत्र में एक नई व्यवस्था की शुरुआत होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version