Video: बिहार में ईद की नमाज का अनोखा नजारा, सीएम नीतीश भी मुबारकबाद देने पहुंचे

Video: बिहार के जिलों में ईद की नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 31, 2025 11:19 AM
an image

रविवार को चांद का दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी. रमजान का महीना समाप्त हुआ और सोमवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईदगाहों और मस्जिदों में लोग जमा हुए. बिहार के तमाम जिलों में ईद के दिन नमाज पढ़ने के लिए इस्लाम धर्म के अनुयायी मस्जिदों और नमाजस्थलों पर जुटे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी. खुद सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान आए और नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी.

पटना के गांधी मैदान में मुबारकबाद देने पहुंचे सीएम नीतीश

पटना के गांधी मैदान में बड़ी तादाद में इस्लाम धर्म के अनुयायी जुटे और ईद की नमाज अदा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने नमाजियों से मुलाकात की और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी.

ALSO READ: Photos: बिहार के 3 पहाड़ों पर आग का तांडव, मंदार पर्वत का जंगल भी धू-धूकर जल रहा

मंत्री अशोक चौधरी भी रहे साथ

सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और जमां खां भी गांधी मैदान में दिखे. सबने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.

भागलपुर में ईद की नमाज

भागलपुर में अलग-अलग जगहों पर ईद की नमाज अदा की गयी. सीटीएस मैदान, बरहपुरा ईदगाह और शाहजंगी मैदान समेत कई प्रमुख जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे और नमाज पढ़ा.

बगहा में ईद

इधर, पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल फितर का त्योहार पूरी अकीदत औऱ शिद्द्त से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने ईदगाह मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ ईद उल अज़हा की नमाज अदा की . नमाज के बाद लोगों ने एक दुसरों को गले लगाकर मुबारकबाद दिया.

नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भी एक दूसरे को दी मुबारकबाद

ईद की खुशी हर वर्ग के लोगों में दिखी. युवक, बच्चे बुजुर्ग सभी अपने घरों से बाहर निकले और एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद सबने दी.

एसपी दलबल के साथ मौजूद

बगहा में ईदगाह मस्जिद मस्तान टोला में विधि व्यवस्था का जायजा लेने खुद एसपी पहुंचे. उनके साथ एसडीपीओ व अन्य अधिकारी दलबल के साथ दिखे.

मोतिहारी में ईद की नमाज

पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी सदर ईदगाह में भी नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

सासाराम रोहतास में ईद की नमाज

सासाराम रोहतास के ईदगाह में भी ईद की नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version