Electrician Murder: पटना में बिजली मिस्त्री की हत्या, बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर मारी गोली

Electrician Murder: राकेश कुमार पर एक गोली चलाई गई तो वह मिस हो गई. इसके बाद खुद को बचाने के लिए राकेश ने भागना शुरू कर दिया. इस बीच बदमाशों ने दूर तक दौड़ाकर गोली मारी. इससे वह घटनास्थल पर ही गिर गए.

By Ashish Jha | July 12, 2024 1:32 PM
feature

Electrician Murder: पटना. राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में बदमाशों ने एक बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित जगदेव पथ चौधरी टोला गली की है. गोली लगने के बाद घायल शख्स को बेली रोड स्थित एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार (40 वर्ष) के रूप में की हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस को घटनास्थल पर एक दीवार में फंसी गोली मिली है.

सीतामढ़ी का रहने वाला था मृतक राकेश

इस मामले में हवाई अड्डा थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि मृतक के परिजनों से घटना को लेकर इसके पीछे की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है. मृतक राकेश कुमार मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला था. पटना के चौधरी टोला में किराए के मकान में रहता था. बिजली का काम करता था. बुधवार की रात वह काम के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

पहली गोली से बच गया था राकेश

राकेश कुमार पर एक गोली चलाई गई तो वह मिस हो गई. इसके बाद खुद को बचाने के लिए राकेश ने भागना शुरू कर दिया. इस बीच बदमाशों ने दूर तक दौड़ाकर गोली मारी. इससे वह घटनास्थल पर ही गिर गए. मौके पर आसपास के लोग जुट गए. इसकी सूचना पुलिस को दी. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. जल्द हम लोग बदमाशों तक पहुंच जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version