patna news: मनेर. दानापुर एसडीओ के निर्देश पर मनेर नगर के मुख्य बाजार बस्ती रोड के कई मोहल्ले में नगर इओ सिद्धार्थ हर्षवर्धन की देखरेख में दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
By VIPIN PRAKASH YADAV | May 9, 2025 12:56 AM
मनेर. दानापुर एसडीओ के निर्देश पर मनेर नगर के मुख्य बाजार बस्ती रोड के कई मोहल्ले में नगर इओ सिद्धार्थ हर्षवर्धन की देखरेख में दूसरे दिन गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान इओ ने बस्ती रोड के सराय मोहल्ला, काजी मोहल्ला, कटहरा मोहल्ला, चांदनी चौक समेत कई मोहल्लों अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती के साथ बुलडोजर चलाया. इस दौरान घरों के आगे अतिक्रमण कर बनायी गयी सीढ़िया, ओटा, छज्जे, सीलिंग बगैरह को मापी कर अतिक्रमण मुक्त तोड़कर कराया. जिसे लेकर लोगों में हड़कंप मची रही. मौके पर सिटी प्रबन्धक आनंद कुमार, लिपिक मुकेश गुप्ता, कर्मी चन्दन गुप्ता, मो इमरान सहित कई लोग थे.
दानापुर : अतिक्रमण पर चला नप प्रशासन का बुलडोजर, वसूला जुर्माना
दानापुर. नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर दूसरे दिन गुरूवार को नप प्रशासन ने सगुना मोड से रूपसपुर नहर तक बुलडोजर चला. डीएम व एसडीओ आदेश के बाद नगर परिषद प्रशासन की टीम ने पुलिस बलों के सहयोग सगुना मोड से रूपसपुर नहर तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. घंटाें तक चले व्यापक रूप से अभियान में बुलडोजर से झोंपड़ियों व गुमटी को ध्वस्त किया गया है. अतिक्रमणकारियों से 11 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. अभियान नप के इओ पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व ब्रजेश सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ सगुना मोड़ से रूपसपुर नहर तक सडक के किनारे से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर सडक पर अस्थायी रूप से झोंपड़ी व गुमटी लगाकर अतिक्रमण के कारण आए दिनों जाम लगने से आम लोगों समेत स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ती है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही कानूनी कारवाई की जायेगी.अभियान में नप के रोकड़पाल सुभाष कुमार व सफाई निरीक्षक संजय कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.