पटना. ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्युत वितरण क्षेत्र की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, आरडीएसएस तथा राज्य योजनाओं के तहत संचालित परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गयी. सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत लंबित कृषि कनेक्शनों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित किया जाए. सभी अधीक्षण अभियंता प्रमंडल स्तर पर फील्ड समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र उपभोक्ता वंचित न रह जाए. उन्होंने कहा कि जो एजेंसियां कार्य में लापरवाही बरत रही हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें