फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नूर मोहिउद्दीनपुर में मद्य निषेध विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे की गयी इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने किया. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नूर मोहिउद्दीनपुर गांव में तीरपाल से ढककर किसी स्थान पर विदेशी शराब छिपायी गयी है. सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई. मौके से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं. जब्त शराब की मात्रा लगभग 162.365 लीटर है. अनुमानित कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है. छापेमारी के दौरान रिजवान अहमद, निवासी नूर मोहिउद्दीनपुर, परसा बाजार, पटना को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें