ट्रक में क्या है…? जब सिपाही ने हटाया भूसा तो नीचे दिखा शराब का समंदर, बिहार की SDPO मैडम भी रह गईं दंग

Bihar Liquor Ban: बिहार के भागलपुर में पुलिस ने भूसे से लदे एक ट्रक से 70 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद की है. रजौन थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक में भूसे के नीचे शराब के कार्टन छिपाए गए थे. SDPO अर्चना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी सफलता हासिल की.

By Abhinandan Pandey | June 30, 2025 8:55 AM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार के भागलपुर जिले में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए तस्करों ने एक बार फिर बड़ी तस्करी की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी चालाकी को नाकाम कर दिया. रजौन थाना क्षेत्र में पुलिस ने भूसे से लदे एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें 70 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई.

भूसे के बोरे हटाने पर मिली शराब की बड़ी खेप

चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक ड्राइवर ने दावा किया कि वाहन में केवल भूसा लदा है, लेकिन पुलिस को संदेह हुआ. जब भूसे के बोरे हटाए गए, तो नीचे शराब से भरे कार्टन निकले. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और दो तस्करों- सिमरनजीत सिंह और रसपाल सिंह को गिरफ्तार किया, जो पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं.

शराब की कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई

इस कार्रवाई का नेतृत्व बौंसी की SDPO अर्चना कुमारी ने किया. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप ट्रक में छुपाकर लाई जा रही है. इसके बाद बनगांव के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यह सफलता हाथ लगी. ट्रक से 6,500 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है.

चतुराई से पैक करते हैं शराब

SDPO अर्चना कुमारी ने बताया कि तस्कर शराब को इतने चतुर तरीके से पैक करते हैं कि पहली नजर में शक करना मुश्किल होता है. लेकिन सतर्कता और खुफिया सूचना की बदौलत तस्करों की योजना ध्वस्त कर दी गई.

पूरे नेटवर्क की हो रही तलाश

पुलिस अब इस तस्करी रैकेट के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार तस्कर पहले भी शराब तस्करी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं और उनके खिलाफ रजौन थाने में केस दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी के बाद शराब माफिया के बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version