ESIC: पीएम मोदी से गिरिराज सिंह ने ले लिया ये तोहफा, बेगूसराय में खुलेगा बिहार का दूसरा बड़ा अस्पताल

ESIC: भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. इससे पूरे उत्तर बिहार को लाभ मिलेगा. साथ ही यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.

By Ashish Jha | October 9, 2024 1:51 PM
an image

ESIC: पटना. बेगूसराय से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र से बड़ा तोहफा पा लिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब बेगूसराय जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल खुल सकेगा. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. इससे पूरे उत्तर बिहार को लाभ मिलेगा. साथ ही यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.

बेगूसराय में खुलेगा बिहार का दूसरा सबसे बड़ा ESIC अस्पताल

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘मोदी सरकार ने बेगूसराय में ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है. यह अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा और बेगूसराय के बरौनी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. इस अस्पताल के खुलने से हजारों श्रमिकों और आम जनता को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे उन्हें पटना या दरभंगा जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी ESIC की बिहटा में एक 300 बेड का अस्पताल है.

ESIC की 194वीं बैठक में हुआ फैसला

यह फैसला नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई ESIC की 194वीं बैठक के दौरान लिया गया. बैठक में बिहार से श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद भी उपस्थित थे. इस बैठक में बिहार के लंबित ESIC प्रोजेक्ट्स और मुद्दों की भी समीक्षा की गई और इन पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस महत्वपूर्ण कदम के तहत बेगूसराय में 100 बिस्तरों वाले ESIC अस्पताल को मंजूरी दी गई है, जो श्रमिकों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version