विमान हादसे पर सबने जताया शोक

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के यात्री विमान की दुर्घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया है.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:32 AM
an image

संवाददाता,पटना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के यात्री विमान की दुर्घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया है. उन्होंने कहा कि इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भीषण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने खुद को इस घटना से मर्माहत और स्तब्ध बताया है. पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन ने विमान हादसे को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि यह हादसा बहुत ही दुखद है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने अहमदाबाद हवाई दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हृदय विदारक विमान हादसे में हताहतों के प्रति मेरी अश्रुपूरित संवेदनाएं हैं. वहीं, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है. भाकपा माले केंद्रीय कमेटी ने बयान जारी कर कहा है कि अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की घटना बहुत ही दुखद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version