2025 की ठंड से लोग कन्फ्यूज
राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह लोगों का सामना कोहरे से हुआ तो शनिवार को धूप खिली है. कभी सूर्य की किरणों का नामोनिशान तक नहीं रहता है तो कभी अचानक से दोपहर में सूर्यदेव प्रकट हो गए. नतीजा ये हुआ कि पटना का अधिकतम तापमान जो शुक्रवार को 20.6 डिग्री दर्ज हुआ. यही नहीं, गया जिले में शुक्रवार को 3 डिग्री बढ़ कर 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, लेकिन शुक्रवार को शाम होते ही ठंड ने फिर से कनकनी का साम्राज्य पसार दिया और लोगों को घरों में दुबकना पड़ा.
मौसम में सुधार की उम्मीद कब से?
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिमी विक्षोभ के रूप में औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी ट्रफ के रूप में देखा जा सकता है. पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन यानी 20 जनवरी तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे जैसी स्थिती बनी रह सकती है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 जनवरी से मौसम में सुधार होना शुरू हो सकता है.
Also Read: Kal Ka Mausam: पहाड़ पर बर्फ गिरने से शनिवार को सर्द होगा बिहार, ठंडी पछुआ हवा करेगी दिन भर टॉर्चर