बिहार में रंगदारी का पैसा देने से पूर्व फौजी ने किया इंकार तो बदमाशों ने की गोलियों की बौछार, तीन लोग हुए घायल

Bihar News: बिहटा में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में पूर्व सैनिक ने 10 लाख की रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसके घर पर हमला कर दिया. फायरिंग और मारपीट से इलाके में दहशत फैल गई.

By Anshuman Parashar | April 2, 2025 3:30 PM
feature

Bihar News: पटना जिले के बिहटा में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हाल ही में हुई दो बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

महुआर गांव में पूर्व सैनिक के घर हमला

बुधवार सुबह महुआर गांव में अपराधियों ने पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय के घर पर हमला कर दिया. अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. हमले के दौरान बदमाशों ने जमकर मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय, उनकी मां मालती देवी और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में भय का माहौल गहरा गया है.

पुलिस की कार्रवाई तेज

घटना की सूचना मिलते ही घायल परिवार ने बिहटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर अजय सिंह, अभ्यानंद सिंह उर्फ अभय सिंह, रजनीकांत सिंह और नितीश कुमार सहित चार से पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी का बयान

बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़े: बिहार में NCB की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लगातार हो रही वारदातें, प्रशासन पर उठे सवाल

बिहटा में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग चिंतित हैं. आए दिन हो रही गोलीबारी और रंगदारी मांगने की घटनाओं से आम जनता दहशत में है. अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कितनी जल्दी लगाम लगाता है और इलाके में शांति बहाल करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version