Bihar News: पटना जिले के बिहटा में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हाल ही में हुई दो बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
महुआर गांव में पूर्व सैनिक के घर हमला
बुधवार सुबह महुआर गांव में अपराधियों ने पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय के घर पर हमला कर दिया. अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. हमले के दौरान बदमाशों ने जमकर मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में पूर्व सैनिक विनोद कुमार पांडेय, उनकी मां मालती देवी और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में भय का माहौल गहरा गया है.
पुलिस की कार्रवाई तेज
घटना की सूचना मिलते ही घायल परिवार ने बिहटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर अजय सिंह, अभ्यानंद सिंह उर्फ अभय सिंह, रजनीकांत सिंह और नितीश कुमार सहित चार से पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी का बयान
बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़े: बिहार में NCB की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
लगातार हो रही वारदातें, प्रशासन पर उठे सवाल
बिहटा में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग चिंतित हैं. आए दिन हो रही गोलीबारी और रंगदारी मांगने की घटनाओं से आम जनता दहशत में है. अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कितनी जल्दी लगाम लगाता है और इलाके में शांति बहाल करता है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान