Exam Calendar 2025: एनटीए का परीक्षा कैलेंडर तैयार, जानें कब होगी जेइइ मेन और नीट की परीक्षा

Exam Calendar 2025 नीट यूजी का आयोजन चार मई, 2025 को होगा. अधिकारियों की मानें, तो 21 अक्तूबर के बाद तिथि जारी की जायेगी, जिसमें आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम भी होगा.

By RajeshKumar Ojha | October 20, 2024 11:14 PM
an image

Exam Calendar 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जेइइ मेन, 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा. सूत्रों के अनुसार जेइइ मेन, 2025 का पहला सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. तिथि को लेकर शिक्षा विभाग का मार्गदर्शन मांगा गया है. एनटीए ने परीक्षा कैलेंडर तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दिया है. वहीं, नीट यूजी का आयोजन चार मई, 2025 को होगा. अधिकारियों की मानें, तो 21 अक्तूबर के बाद तिथि जारी की जायेगी, जिसमें आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम भी होगा.

उम्मीदवारों को परीक्षा की समय-सीमा, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क संरचना सहित आवश्यक विवरण भी रहेगा. पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों, आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देश, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के निर्देश तथा आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. पिछले कई वर्षों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती रही है.

ये भी पढ़ें.. Chhath Puja: पटना में 168 घाटों पर होगी छठ पूजा, 105 गंगा घाट और 63 स्थायी व अस्थायी तालाब घाट

जेइइ मेन पेपर-1 (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए), पेपर 2-ए (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए) और पेपर 2बी (बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए) प्रत्येक की अवधि तीन घंटे की होती है. हालांकि, पेपर 2 ए और 2बी दोनों देने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए तीन घंटे और 30 मिनट आवंटित किये जायेंगे.

इस बार पैटर्न में बदलाव

जेइइ मेन पैर्टन के अनुसार एनटीए ने जेइइ मेन 2025 के सभी विषयों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिये हैं. यह बदलाव बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीइ) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के पेपर के साथ-साथ बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (बी प्लानिंग) के पेपर-2 पर भी लागू होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version