Exclusive: बिहार में 50 डाकघर एटीएम 25 दिनों से बंद, नकदी संकट से जूझ रहे लाखों खाताधारक
Exclusive: बिहार में 50 डाकघर एटीएम 25 दिनों से बंद है. एटीएम बंद होने से लाखों खाताधारक नकदी संकट से जूझ रहे है. हैरानी की बात यह है कि एटीएम सेंटरों के बाहर अभी तक कोई सूचना नहीं चिपकाई गई है.
By Radheshyam Kushwaha | April 30, 2025 6:37 AM
सुबोध कुमार नंदन/ Exclusive: बिहार सर्किल के अंतर्गत आने वाले डाक विभाग के लगभग 50 एटीएम बीते 30 दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे लाखों खाताधारक नकदी संकट का सामना कर रहे हैं. पूरे राज्य के 25 डिवीजन में ये एटीएम फैले हुए हैं. अकेले राजधानी पटना के पांच डाकघर एटीएम बंद हैं, जहां ग्राहकों को रोजाना खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. एटीएम सेवा बाधित होने की वजह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित डाकघर काउंटरों पर ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है. खासकर लगन के इस मौसम में लोग अपने खातों से पैसे निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं. हैरानी की बात यह है कि एटीएम सेंटरों के बाहर अभी तक कोई सूचना नहीं चिपकाई गई है, जिससे ग्राहक बिना जानकारी के वहां पहुंच रहे हैं और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
15 करोड़ फंसे होने का अनुमान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डाक विभाग की एटीएम सेवा देने वाली कंपनी मेसर्स एजीएस ट्रांसएक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने लगभग 30 दिन पहले अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी हटा लिया है, जिससे न तो मशीनों से नकदी निकाली जा रही है और न ही उनमें पैसे डाले जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, एटीएम मशीनों में फिलहाल 10 से 15 करोड़ रुपये तक फंसे हो सकते हैं, लेकिन पासवर्ड और तकनीकी जानकारी के अभाव में कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है. वहीं डाक विभाग ने संबंधित डिवीजनों के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बंद एटीएम से नकदी निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाए।.साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को एटीएम सेवा टेकओवर कर उसके रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है. हालांकि इस दिशा में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है.
एटीएम चालू होने में लगेगा समय
डाक विभाग को संचार मंत्रालय की ओर से यह निर्देश भी जारी किया गया है कि सभी बंद एटीएम पर सूचना चिपकाई जाए ताकि ग्राहकों को जानकारी मिल सके. इसके बावजूद अब तक अधिकांश स्थानों पर इस आदेश का पालन नहीं किया गया है. इस पूरे मामले पर डाक विभाग (बिहार सर्किल) के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एम अब्दाली ने बताया कि एटीएम का मेंटेनेंस कार्य जारी है और इसमें कई तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेवा बहाल करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इसमें अभी समय लग सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.