पटना : केंद्र सरकार की प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस उनके गृह राज्य लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है. दूसरे राज्यों से मजदूरों और छात्रों की संख्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. वहीं, बिहार सरकार ने 19 आईएएस और आईपीएस को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है. साथ ही समन्वय स्थापित करने के लिए अलग-अलग राज्य भी सुनिश्चित कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें