संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने रक्षाबंधन से पहले राखी पोटली बैग्स की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में छात्राओं की ओर से हाथ से बनायी गयी आकर्षक राखी पोटली बैग्स और टाइ-डाइ दुपट्टे और सूट पेश किये गये. स्थानीय लोगों और कॉलेज के स्टाफ ने इस रचनात्मक पहल की जमकर सराहना की और इन उत्पादों को बड़ी संख्या में खरीदा. यह प्रदर्शनी छात्राओं के लिए आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई. वहां मौजूद टीचर्स और छात्राओं ने छात्राओं के उत्पादों के लिए विशेष ऑर्डर भी दिया. इस सफल आयोजन में प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी, प्रो रेखा मिश्रा, को-ऑर्डिनेटर प्रो सीमा मिश्रा, डिपार्टमेंट इंचार्ज अल्पना कश्यप और फैकल्टी सदस्यों प्रीति जायसवाल और रंजू कुमारी ने अहम भूमिका निभायी. साइका, मनीषा कुमारी, आयत खान, रिया, ज्योति और शोभा जैसी छात्राओं के प्रयासों को भी विशेष रूप से सराहा गया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को निखारना और उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान देना है, ताकि वे भविष्य में खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें. कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो इच्छुक छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करती है.
संबंधित खबर
और खबरें