बेहतर कार्य करने वाले दुल्हिनबाजार के सब इंस्पेक्टर व गृहरक्षक जवान पुरस्कृत संवाददाता, पटना ड्यूटी के दौरान लापरवाही व अनुशासहीनता के आरोप में 10 पुलिसकर्मियों व सैप जवानों से सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंंह ने स्पष्टीकरण मांगा है और उनके वेतन को तत्काल बंद कर दिया है. स्पष्टीकरण का जबाव दो दिनों के अंदर देने को कहा गया है. स्पष्टीकरण का जबाव आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. कोई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन देख रहे थे तो कोई बिना नेम प्लेट लगाये थे. कोई सादे लिबास में थे और कोई बिना जूते की ड्यूटी कर रहा था. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी पश्चिमी ने इनकी लापरवाही पकड़ी और स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन बंद कर दिया. साथ ही बेहतर काम करने के कारण सिटी एसपी ने दुल्हिन बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर फुलचंद कुमार व गृहरक्षक जवान युगल कुमार को पुरस्कृत भी किया. सिटी एसपी पश्चिमी दो जुलाई की देर रात नौबतपुर, विक्रम, दुल्हिन बाजार, खिड़ी मोड़, पिपलांवा व इमामगंज थाना इलाके में पुलिसकर्मियों का ड्यूटी का हाल देखने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने पाया कि नौबतपुर डायल 112 में तैनात महिला सिपाही अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं है और वह आराम से मोबाइल देख रही थी. साथ ही डायल 112 में तैनात सैप चालक ने अपनी वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगाया था. इसके बाद सिटी एसपी जब विक्रम क्षेत्र में पहुंचे तो डायल 112 पर तैनात सैप चालक सादे लिबास में पाये गये. साथ ही एक महिला सिपाही ने वर्दी तो पहन रखी थी लेकिन पैरों में जूते नहीं थे. दुल्हिन बाजार और पालीगंज में सैप चालक सादे लिबास में मिले. इसके अलावा खिड़ीमोड़ में तैनात महिला सिपाही को बिना नेमप्लेट का पाया. इमामगंज में तैनात सिपाही की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उन्होंने पांच दिनों से दाढ़ी नहीं बनायी थी. साथ ही पिपलांवा थाने में महिला अवर निरीक्षण की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं था. इसी थाना के डायल 112 पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक भी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते पकड़े गये.
संबंधित खबर
और खबरें