Expressway In Bihar: बक्सर से मोकामा की दूरी होगी कम, जेपी गंगा पथ को लेकर सीएम ने लिया बड़ा फैसला

Expressway In Bihar पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है . अब इसपर लोग आराम से आ जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक और उसके बाद फिर बक्सर तक जे०पी० गंगा पथ का विस्तार हो.

By RajeshKumar Ojha | April 29, 2025 5:40 PM
an image

Expressway In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के बाद पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) तथा राज्य उच्च पथ एस०एच०- 106 का फोरलेन में चौड़ीकरण (दीदारगंज-फतुहा बख्तियारपुर-अथमलगोला) को स्वीकृति मिली है.

उन्होंने आगे कहा कि दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) की कुल लंबाई 35.65 किलोमीटर होगी, जबकि एस०एच०- 106 (दीदारगंज-फतुहा बख्तियारपुर-अथमलगोला) का फोरलेन में चौड़ीकरण की लंबाई 41.27 किलोमीटर होगी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में स्वीकृत किये गये लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी.

बक्सर से मोकामा की दूरी होगी कम

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है . इस पर लोगों का आवागमन सुगम तरीके से हो रहा है. हम चाहते हैं कि दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक और उसके बाद फिर बक्सर तक जे०पी० गंगा पथ का विस्तार हो. दीदारगंज से पूरब में करजान तक और उसके बाद मोकामा तक जे०पी० गंगा पथ का विस्तार हो.

जे०पी० गंगा पथ परियोजना एक विशिष्ट परियोजना है, जो गंगा नदी के किनारे बनाया जा रहा है. जे०पी० गंगा पथ से गंगा नदी पर बने विभिन्न पुलों का भी जुड़ाव होगा, जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी और घटेगी और आवागमन तेजी से होगा.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों के लिये विभिन्न पथों और पुलों की स्वीकृति दी गयी है. उसका निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण करें. ग्रामीण पथों का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा भी कई महत्वपूर्ण पथों एवं पुलों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आवागमन और सुलभ होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिये यदि और पथों एवं पुलों की आवश्यकता हो तो पथ निर्माण विभाग इसकी समीक्षा करे, राज्य सरकार उसे अपने संसाधनों से स्वीकृत कर निर्माण करायेगी.

इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय अभियंतागण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Elections 2025: इमामगंज में आरजेडी के टिकट को लेकर मारामारी, जानें एनडीए का हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version