दिल्ली से पटना तक एक्सप्रेस-वे जैसी यात्रा का रास्ता साफ, जेपी गंगा पथ का होगा बक्सर और मोकामा तक विस्तार

Expressway In Bihar: बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के विस्तार की घोषणा की है. दीघा से बक्सर और दीदारगंज से मोकामा तक इस पथ के बढ़ने से प्रदेश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और तेज सफर का नया दौर शुरू होगा.

By Abhinandan Pandey | April 29, 2025 7:54 AM
an image

Expressway In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जेपी गंगा पथ के बड़े विस्तार की घोषणा की. अब यह हाईवे दीघा से कोइलवर पुल होते हुए बक्सर तक और दीदारगंज से करजान (बख्तियारपुर) होते हुए मोकामा तक फैलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ बन जाने से सफर काफी सुगम हो गया है, और अब इसके और आगे बढ़ने से राज्य की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार आएगा.

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच घटेगी दूरी

जेपी गंगा पथ को गंगा नदी के किनारे विकसित किया जा रहा है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच दूरी घटेगी. इसके विस्तार से दिल्ली से पटना तक का सफर भी एक्सप्रेस-वे जैसा तेज हो जाएगा. फिलहाल दिल्ली से हैदरिया (बक्सर के निकट) तक एक्सप्रेस-वे मौजूद है, लेकिन आगे का रास्ता धीमा है. बक्सर तक गंगा पथ बनने के बाद वाहन 100-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना तक दौड़ सकेंगे.

विकास की रूपरेखा

पहले चरण में दीघा से शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) तक 35.65 किमी लंबे पथ का निर्माण होगा. साथ ही दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर और अथमलगोला (एसएच-106) तक 41.27 किमी लंबी 4 लेन सड़क भी बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रस्तावित पथों और पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण भी जल्द पूरा हो.

बिहारवासियों को मिलेंगे ये फायदे

  • पटना से बक्सर तक तेज और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी.
  • बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की यात्रा होगी आसान.
  • उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर से बिहार का संपर्क और बेहतर होगा.

इस जेपी गंगा पथ के विस्तार से दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, वीर कुंवर सिंह आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे.

Also Read: बिहार म्यूजियम की सैर होगी और आसान, टिकट बुकिंग के लिए अब नहीं लगानी होगी लाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version